पूर्व अकाली मंत्री और सुखबीर बादल के साले बिक्रम मजीठिया को बुधवार को पंजाब पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी अमृतसर से हुई और इसके बाद विजिलेंस की टीम उन्हें मोहाली ले गई है। उन्हें वहां अदालत में पेश किया जाएगा।
आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है गिरफ्तारी
खबर खास, अमृतसर :
पूर्व अकाली मंत्री और सुखबीर बादल के साले बिक्रम मजीठिया को बुधवार को पंजाब पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी अमृतसर से हुई और इसके बाद विजिलेंस की टीम उन्हें मोहाली ले गई है। उन्हें वहां अदालत में पेश किया जाएगा।
बुधवार सुबह विजिलेंस टीम एसएसपी लखबीर सिंह के नेतृत्व में मजीठिया के अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू स्थित निवास पर पहुंची। इस दौरान विजिलेंस टीम से मजीठिया की बहस भी हुई। उसके वीडियो मजीठिया ने सोशल मीडिया पर जारी भी किए हैं।
मजीठिया ने आरोप लगाया कि यह सारी कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है। लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं। वहीं, मजीठिया की विधायक पत्नी गनीव कौर ने आरोप लगाया कि विजिलेंस टीम ने उनके घर जबरन घुसकर धक्कामुक्की की है।
मजीठिया के घर पहुंची विजिलेंस टीम के एक अधिकारी ने घर पहुंचकर सबसे पहले मजीठिया की कुर्सी के समीप खड़े होक उनके सिक्योरिटी इंचार्ज के बाबत पूछताछ की। इसके बाद मजीठिया ने कहा कि आप बैठकर बात करें। फिर अधिकारी ने वहां मौजूद लोगों से पूछना शुरू किया कि आप कौन हैं। इस पर मजीठिया ने उन्हें टोकते हुए कहा कि कोई भी हो, आप बैठकर बात करें। इस पर अधिकारी ने कहा कि यह ठीक तरीका नहीं है, इन्वेस्टिगेशन चल रही है।
इसके बाद मजीठिया ने अधिकारी को कहा कि यह तरीका ठीक नहीं है, आपने ट्रेस पासिंग की है। फिर मजीठिया ने अधिकारी व उनकी टीम के सदस्यों से कहा कि आप अपना परिचय दीजिए। सारी मीडिया को बुला लो। उसके बाद अधिकारी किसी से पूछते हैं कि क्या आप सिक्योरिटी इंचार्ज हैं। इस पर मजीठिया ने कहा कि यहां पर मैं इंचार्ज हूं, आप मुझसे बात करें। आप धक्के से मेरे घर में आए हैं। मैं अपने कमरे में बैठा हूं और आप लोगों को धमका रहे हैं।
मजीठिया ने अधिकारी को कहा कि आप बिना वर्दी के हैं, ऐसे में सारे मुझे अपना इंट्रोडक्शन दें। मजीठिया ने अपनी टीम को कहा कि सभी की वीडियो बनाओ। इसके बाद अधिकारी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि कानून में बाधा डालने की कोशिश न करें।
इसके बाद वहां पर मौजूद कुछ मुलाजिमों ने अपना परिचय दिया। इसके बाद अधिकारी ने वहां पर मौजूद अन्य लोगों से पूछा कि आप कौन हैं? मजीठिया ने कहा कि ये इंट्रोडक्शन नहीं देंगे। इसके बाद मजीठिया ने अधिकारी को बैठने को कहा। अधिकारी अपने मोबाइल की तरफ देखने लगे। इतने में मजीठिया ने कहा कि विजिलेंस क्या कर रही है, वह सब जानते हैं। परमार क्यों बदला, मुझे सब पता है। मुझे आपने बच्चा समझ रखा है। अधिकारी ने कहा कि हम नियमों के मुताबिक काम कर रहे हैं। हमने आपकी सिक्योरिटी को भी नोट करवाया था। इस पर मजीठिया ने कहा कि हम तो नीचे से आए हैं। सिक्योरिटी ने बताया कि साहब ऊपर बैठे हैं, आप तो धक्का कर रहे हैं। आप तो घबरा रहे हो, कुछ नहीं हो रहा है।
Comments 0