गिरफ्तार किए गए आरोपी पाकिस्तान-आधारित हैंडलरों से जुड़े थे और पूरे क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खेप की डिलीवरी कर रहे थे: डीजीपी तलाशी अभियान के दौरान गांव भिंडी औलख के खेतों से हेरोइन के पांच पैकेट बरामद: गुरप्रीत सिंह
गिरफ्तार किए गए आरोपी पाकिस्तान-आधारित हैंडलरों से जुड़े थे और पूरे क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खेप की डिलीवरी कर रहे थे: डीजीपी तलाशी अभियान के दौरान गांव भिंडी औलख के खेतों से हेरोइन के पांच पैकेट बरामद: गुरप्रीत सिंह
खबर खास, चंडीगढ़/अमृतसर9
सीमा पार तस्करी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ), बॉर्डर रेंज ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त ऑपरेशन में नशों की सप्लाई चेन का संचालन करने वाले मुख्य संचालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19.980 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी आज यहां पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान साहिबजीत सिंह उर्फ साहिब और राजविंदर सिंह उर्फ गोलू, दोनों निवासी पुराना नरायणगढ़, अमृतसर; आशू शर्मा उर्फ आशू निवासी छेहरटा, अमृतसर तथा एक 17 वर्षीय नाबालिग निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। हेरोइन की खेप बरामद करने के अलावा पुलिस टीमों ने उनकी मारुति ब्रेज़ा कार और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त कर ली हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान-आधारित हैंडलरों से जुड़े हुए थे और पूरे क्षेत्र में नशीले पदार्थों की डिलीवरी और वितरण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीमा पार हैंडलरों की पहचान करने, सप्लाई रूट्स का पता लगाने और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है।
इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए एसपी एएनटीएफ बॉर्डर रेंज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि आरोपी ड्रोन के माध्यम से तस्करी की गई हेरोइन की खेप प्राप्त करने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र की ओर गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम द्वारा एक रणनीतिक स्थान पर नाका लगाया गया और अपराध में प्रयुक्त ब्रेज़ा कार सहित चारों आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खुलासों के आधार पर जिला अमृतसर के थाना भिंडी सैदां के अधिकार क्षेत्र अंतर्गत बीओपी घोगा में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। इस तलाशी अभियान के दौरान गांव भिंडी औलख के निकट खेतों से पांच पैकेटों में पैक की गई 19.980 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
इस संबंध में दिनांक 6.01.2026 को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21, 25 और 29 के तहत थाना एएनटीएफ, एसएएस नगर में एफआईआर नंबर 06 दर्ज की गई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0