मुंबई में हुई खास फैन मीट, गिफ्ट्स से लेकर खाने के मेन्यू तक हर चीज रही बेहद खास
मुंबई में हुई खास फैन मीट, गिफ्ट्स से लेकर खाने के मेन्यू तक हर चीज रही बेहद खास
ख़बर ख़ास ,फिल्म :
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने विदेश में अपना जन्मदिन मनाने से पहले मुंबई में अपने फैंस के लिए एक खास फैन मीट का आयोजन किया। इस इवेंट में दीपिका ने न सिर्फ अपने प्रशंसकों के साथ वक्त बिताया, बल्कि उन्हें कीमती और यादगार तोहफे देकर खास महसूस भी कराया। फैन मीट का माहौल बेहद गर्मजोशी भरा रहा, जहां दीपिका ने मुस्कुराते हुए सभी फैंस का स्वागत किया और उनके साथ बातचीत की।
इस खास मौके पर दीपिका ने अपने फैंस को एक्सक्लूसिव गिफ्ट हैंपर दिए, जिनमें ब्रांडेड गुडीज़, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, सिग्नेचर मर्चेंडाइज और पर्सनलाइज्ड नोट्स शामिल थे। बताया जा रहा है कि कुछ फैंस को लिमिटेड एडिशन गिफ्ट्स भी मिले, जो खास तौर पर इस फैन मीट के लिए तैयार किए गए थे।
खाने के मेन्यू की बात करें तो इसे भी बेहद सोच-समझकर तैयार किया गया था। मेन्यू में हेल्दी और टेस्टी दोनों तरह के ऑप्शंस रखे गए थे, जिनमें कॉन्टिनेंटल डिशेज, इंडियन स्नैक्स, फ्रेश जूस और खास डिज़ाइन वाले डेज़र्ट्स शामिल थे। डेज़र्ट काउंटर पर दीपिका के नाम और थीम से जुड़े केक और कपकेक भी रखे गए थे, जो फैंस के बीच खास आकर्षण का केंद्र रहे।
फैन मीट के दौरान दीपिका ने फोटोज खिंचवाईं, ऑटोग्राफ दिए और फैंस के साथ अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी बातचीत की। इस इवेंट के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर दीपिका की जमकर तारीफ की और उनके इस खास जेस्चर को बेहद दिल से सराहा। कुल मिलाकर, दीपिका का यह फैन मीट उनके फैंस के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0