'चल अकेला, चल अकेला, चल अकेला, तेरा मेला पीछे छूटा राही चल अकेला।' 1968 में आई बॉलीवुड फिल्म संबंध में दिवंगत गायक मुकेश के गाए इस गीत को भला कौन भूल सकता है। इस गीत को जिस अदाकार पर फिल्माया गया था वो अदाकार थे देब मुखर्जी। कई फिल्मों में काम कर चुके वैटरन कलाकार देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया।