'चल अकेला, चल अकेला, चल अकेला, तेरा मेला पीछे छूटा राही चल अकेला।' 1968 में आई बॉलीवुड फिल्म संबंध में दिवंगत गायक मुकेश के गाए इस गीत को भला कौन भूल सकता है। इस गीत को जिस अदाकार पर फिल्माया गया था वो अदाकार थे देब मुखर्जी। कई फिल्मों में काम कर चुके वैटरन कलाकार देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया।
पूर्व अभिनेता जॉय मुखर्जी के छोटे भाई देब मुखर्जी का निधन, मुंबई के जुहू में हुआ संस्कार
खबर खास, चंडीगढ़ :
'चल अकेला, चल अकेला, चल अकेला, तेरा मेला पीछे छूटा राही चल अकेला।' 1968 में आई बॉलीवुड फिल्म संबंध में दिवंगत गायक मुकेश के गाए इस गीत को भला कौन भूल सकता है। इस गीत को जिस अदाकार पर फिल्माया गया था वो अदाकार थे देब मुखर्जी। कई फिल्मों में काम कर चुके वैटरन कलाकार देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को मुंबई में हुआ। उनके अंतिम संस्कार में मुखर्जी परिवार के साथ-साथ काजोल, तनुजा समेत कई पारिवारिक सदस्य शामिल हुए। वहीं, उनके बेटे अयान मुखर्जी के करीबी दोस्त रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, करण जौहर भी अंतिम संस्कार में पहुंचे।
बताया जा रहा है कि वह उम्र से संबंधित बीमारियों की विसंगतियों से जूझ रहे थे। गौर रहे 1941 में कानपुर में जन्में देब मुखर्जी अपने जमाने के प्रख्यात फिल्म परिवार मुखर्जी परिवार के बेटे थे और विख्यात फिल्म निर्माता शशधर मुखर्जी के बेटे थे और फिल्मालय स्टूडियो के मालिक थे। उनके चार भाई रोनू मुखर्जी, जॉय मुखर्जी, शोमू और सुबेर मुखर्जी थे और एक बहन शबानी थी। उनके भाई शोमू मुखर्जी की शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा से शादी की थी। काजोल और रानी मुखर्जी देब मुखर्जी की भतीजियां हैं। देब मुखर्जी ने दो बार शादी की थी। उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता की शादी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुई है। अयान उनकी दूसरी शादी से हुआ बेटा है। देब को उनके पिता ने तू ही मेरी जिंदगी नामक फिल्म से पहला ब्रेक दिया था।
दादामुनि यानि अशोक कुमार, अनूप और किशोर कुमार के थे सगे भांजे
देब मुखर्जी मशहूर दिवंगत अदाकार अशोक कुमार, अनूप कुमार और विख्यात गायक किशोर कुमार के सगे भांजे थे। देब की मां सतीदेवी मुखर्जी गांगुली परिवार की बड़ी बेटी थीं।
Comments 0