केंद सरकार की 'एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड' योजना के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश में पिछले करीब पांच सालों में अन्य राज्यों के 22,93,961 लाभार्थी अपने हक में राशन सामग्री प्राप्त कर चुके हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि 'वन नेशन- वन राशन कार्ड' योजना के अंतर्गत लेन - देन की संख्या में हरियाणा हमेशा पहले अथवा दूसरे स्थान पर रहा है।