राव नरबीर सिंह चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ रोड पर एक पेड़ माँ के नाम से पौधारोपण की शुरुआत करेंगे। साथ ही वे जनता विद्या मंदिर, गणपत राय, रासीवासिया महाविद्यालय परिसर में भी शिक्षण संस्थानों में विभाग द्वारा लगाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करेंगे। इसके अलावा वे पर्यावरण बचाने के लिए सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक बसों के अधिक से अधिक संचालन कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे।