बस में 45 यात्री थे सवार, एक बच्ची समेत चार की हालत नाजुक
बस में 45 यात्री थे सवार, एक बच्ची समेत चार की हालत नाजुक
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में आज, शुक्रवार को एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 33 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से एक बच्ची समेत चार की हालत नाजुक बनी हुई है। यह हादसा दोपहर करीबन पौने तीन बजे के करीब हुआ। सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका ने हादसे की पुष्टि की है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। बस शिमला से कुपवी जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया।
प्राथमिक सूचना के मुताबिक हादसा बस के फिसलने से हुआ बताया जा रहा है। बस में 45 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर महिलाएं व बच्चे शामिल हैं। पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। बस में शिमला के कुपवी व सिरमौर के हरिपुरधार के लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि जीत कोच बस शिमला से वाया सोलन और सिरमौर होते हुए कुपवी जा रही थी। शिमला शहर से सुबह 7:30 बजे बस रवानी हुई थी। कुपवी से 28 किलोमीटर पहले ही बसे खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस के नीचे पांच से अधिक यात्री दबे हुए थे जिन्हें ग्रामीणों ने बस पलटकर बाहर निकाला। इनमें से चार की मौत हो गई है। घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज और पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया जा रहा है।
यह हादसा इस कदर भयावह था कि पूरी बस ही क्षतिग्रस्त हो गई। बस के परखच्चे उड़ गए और छत्र चेसिस से अलग हो गई। सिरमौर की उपायुक्त ने बताया कि बस हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक बस में 45 से ज्यादा यात्री थे। नाहन से भी मेडिकल टीम हरिपुरधार अस्पताल के लिए भेज दी गई है। वह खुद और एसपी भी कुछ देर में घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे।
गौर रहे कि शिमला के कुपवी क्षेत्र में पोश त्योहार मनाया जाता है, जो संक्रांति से पहले आता है। इसी कारण सोलन और शिमला में रहने वाले लोग अपने गांव लौट रहे थे।
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास एक निजी बस दुर्घटना में हुई बहुमूल्य जानमाल की हानि पर गहरा शोक व्यक्त किया। दुर्भाग्यपूर्ण बस शिमला से राजगढ़ होते हुए कुपवी जा रही थी, तभी वह सड़क से उतरकर एक गहरी खाई में गिर गई। मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0