मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य लोड डिस्पैच सेंटर को सचिवालय फोरम ऑफ लोड डिस्पैचर द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 से सम्मानित होने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने पहली बार यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली में पूर्व छात्र एसोसिएशन के एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कॉलेज में आर्ट्स ब्लॉक गर्ल्स हॉस्टल और पार्किंग दो वर्ष में तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मैं इसका शिलान्यास करने के लिए आऊंगा। उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन करने वाली पूर्व छात्र एसोसिएशन को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की।
भारतीय जनता पार्टी-हिमाचल प्रदेश प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अंतर्जात भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु निम्न समिति का गठन किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में दो कश्मीरियों से बदतमीजी करने और मुसलिम समुदाय का बहिष्कार करने वाली वायरल वीडियो वाली महिला की पहचान हो गई है। कांगड़ा पुलिस ने जिले के लंबागांव थाने में उक्त महिला सुषमा देवी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। इसकी पुष्टि एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने की है।
हिमाचल प्रदेश में मुसलिम लोगों के आर्थिक बहिष्कार को लेकर वायरल वीडियो वाली महिला सुषमा देवी की मुसीबतें थमनें का नाम नहीं ले रहीं है। कांगड़ा के लबागांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद कांगड़ा के उपायुक्त ने महिला बीडीसी यानि पंचायत समिति सदस्य को उसके आचरण को लेकर नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई एफआईआर की निंदा करते हुए हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल पर एफआईआर राजनीतिक दुर्भावना से की गई, लेकिन कांग्रेस इससे घबराने वाली नहीं है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सोमवार को यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 10 मार्च, 2025 को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 8वें सत्र के शुभारम्भ अवसर पर राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की गई।
* कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कहा * बोले, तुर्की और अजरबैजान से आयात पर लगाई जाए रोक * मनाली-लेह रेललाइन के सर्वे पर जताई राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता
सरकार ने अशोक तिवारी को डीजीप का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है जबकि एसपी सोलन गौरव सिंह को एसपी शिमला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जबकि ओंकार शर्मा से सभी विभाग वापस लेते हुए केके पंत को गृह और राजस्व विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। जल शक्ति विभाग शक्ति विभाग संदीप कदम और ट्राइबल डेवलपमेंट राखिल काहलों को दिया गया।
वर्ष 1962, 1965, 1971, कारगिल तथा ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस, वीरता तथा बलिदान प्रदर्शित करने के लिए वीरता सम्मान से अलंकृत वीर सैनिकों तथा शहीदों के परिजनों का किया सम्मान