सरकार ने अशोक तिवारी को डीजीप का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है जबकि एसपी सोलन गौरव सिंह को एसपी शिमला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जबकि ओंकार शर्मा से सभी विभाग वापस लेते हुए केके पंत को गृह और राजस्व विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। जल शक्ति विभाग शक्ति विभाग संदीप कदम और ट्राइबल डेवलपमेंट राखिल काहलों को दिया गया।