आबकारी एवं कराधान आयुक्त ने बताया कि पहले चरण की नीलामी में विभाग को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। कुल 411 जोनों में से 283 जोन सफलतापूर्वक आबंटित किए गए, जो कुल का लगभग 70 प्रतिशत है।