जिंदा जला आठ साल का बच्चा, आठ मकान जलकर स्वाह, क्षत-विक्षत हालत में मिल रहे शरीर के अंग
जिंदा जला आठ साल का बच्चा, आठ मकान जलकर स्वाह, क्षत-विक्षत हालत में मिल रहे शरीर के अंग
खबर खास, शिमला :
हिमाचल के सोलन जिले के अर्की बाजार में बीती आधी रात भीषण आग लगने से आठ साल के एक बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई है। इस हादसे में दो परिवारों के नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर शोक जताया है।
एसडीएम निशांत तोमर के मुताबिक कुछ के क्षत-विक्षत हालत में शरीर के अंग भी मिल रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक दो परिवारों के करीबन नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनमें पांच बच्चे, दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। वहीं, सुबह जिस बच्चे का शव बरामद किया गया था उसकी पहचान बिहार निवासी प्रियांश के तौर पर हुई है जो वहां अपने परिवार समेत रहता था। प्रशासन सुबह से ही लापता लोगों के लिए बचाव अभियान चलाए हुए है और घटनास्थल में जेसीबी से मलबा निकाला जा रहा है। एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड जवान बचाव व राहत कार्य में लगे हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रविवार रात करीब ढाई बजे बाजार में एक रिहायशी दो मंजिला मकान से भड़की। इसकी निचली मंजिल में दुकानें और ऊपर वाली मंजिल में नेपाली और बिहार के नौ परिवार रहते थे। सात परिवारों को आग लगने के बाद तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था लेकिन दो परिवारों के लोग अंदर ही फंस गए।
कुछ ही देर में आग ने आसपास की दुकानों और अन्य भवनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान एक के बाद एक कई एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भड़क गई। इससे हालात और भी भयावह हो गए। सिलेंडरों के धमाकों की आवाज से पूरे बाजार क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही शिमला के बालूगंज, अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री दाड़लाघाट और बनलगी से दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और सुबह सात बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। हालांकि, तब तक आठ से 10 मकान जलकर राख हो गए।
यहां रह रहे नेपाल के करनाली के सल्यान निवासी धनबहादुर, उनकी पत्नी कविता, पुत्री राधा, पुत्र रेंजन व पुत्री रेणुका व करनाली के ही रहने वाले दूसरे परिवार के प्रमुख कांशीराम, पत्नी टीना, पुत्री अनु व पुत्र संदीप की तलाश की जा रही है जबकि उनका बेटा सुशील सकुशल है।
रेड़क्रास सोसाइटी सोलन की ओर से तिरपाल, कंबल , बर्तन, गर्म कपड़ेां के अलाव प्रभावित परिवारों को 25-25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक संजय अवस्थी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग रात करीब ढाई बजे भड़की। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम को राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दे दी गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने किया गहरा शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री ने रविवार देर रात घटित सोलन जिले के अर्की बाजार में भीषण अग्निकांड पर गहरा दुःख व्यक्त किया है, जिसमें आठ वर्षीय बच्चे की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने सूचना मिलते ही जिला प्रशासन कोे युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के लिए अर्की अग्निशमन विभाग के साथ-साथ जिला शिमला के बालूगंज, जिला सोलन के बनलगी और अम्बुजा सीमेंट कम्पनी के अग्निशमन वाहनों को तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक संजय अवस्थी मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में घायल दो लोगों का उपचार नागरिक अस्पताल अर्की में किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को इन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को तुरन्त सहायता उपलब्ध करने के निर्देश दिए है तथा जिला प्रशासन को इस घटना की गहन जांच करने के आदेश दिए। सुक्खू ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0