हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से सम्पन्न करवाने हेतु नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पालिकाओं के लिए वरिष्ठ आई ए एस/ एच सी एस अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक, वरिष्ठ आई पी एस/ एच पी एस अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षक तथा उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।