हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से सम्पन्न करवाने हेतु नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पालिकाओं के लिए वरिष्ठ आई ए एस/ एच सी एस अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक, वरिष्ठ आई पी एस/ एच पी एस अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षक तथा उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता से सम्पन्न करवाने हेतु नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगर पालिकाओं के लिए वरिष्ठ आई ए एस/ एच सी एस अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक, वरिष्ठ आई पी एस/ एच पी एस अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षक तथा उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
आईएएस शेखर विद्यार्थी को गुरुग्राम, अनीता यादव को फरीदाबाद, मनीराम शर्मा को मानेसर, जयबीर सिंह आर्य को यमुनानगर, प्रभजोत सिंह हिसार, राजनारायण कौशिक को रोहतक, राजेश जोगपाल को करनाल, प्रदीप कुमार को पानीपत (सभी आईएएस), एचसीएस वीणा हुड्डा को अंबाला, सुरेंद्र सिंह को नप पटोदी-जाटौली मंडी, नगर परिषद सोहना तथा नगरपालिका फर्रुख नगर, जगदीप ढांडा को सोनीपत, डा.सरिता मलिक को अंबाला सदर, नगरपालिका बराडा तथा नगरपालिका रादौर, कमलेश कुमार भादू को नगरपालिका नारनौंद तथा नगरपालिका जुलाना, जिला जींद, डा.मुनीष नागपाल को इंद्री, नीलोखेड़ी और असंध, जिला करनाल, कुलधीर सिंह को खरखौदा, महेंद्र पाल को नगरपालिका तावडू और नगरपालिका हथीन, सत्येंद्र दूहन को बवानी खेडा, लोहारू तथा सिवानी, मनिता मलिक को थानेसर और इस्माइलाबाद, अनुराग ढालिया को बेरी और कलानौर योगेश कुमार को अटेली मंडी तथा कनीना, वंदना दिसोदिया को पुंडरी व सीवन, नवीन कुमार आहूजा को नप सिरसा और जाखल मंडी (सभी एचसीएस) में नियुक्त किया गया है।
पुलिस पर्यवेक्षकों की सूची
नगर निगम अंबाला, नप अंबाला सदर और बराड़ा में आईपीएस डा.राजश्री सिंह, मनीष चौधरी को फरीदाबाद, शिव चरण को रोहतक और कलानौर, हामिद अख्तर को हिसार और नारनौंद, संगीता कालिया को मानेसर, पटौदी-जटौली मंडी और नप फरुख नगर, सुरिंदर पाल सिंह को गुरुग्राम और नप सोहना, राजेंद्र कुमार मीणा को करनाल, नगरपालिका इंद्री, नगरपालिका नीलोखेड़ी, नगरपालिका असंध और नगरपालिका तरावडी, सुनील कुमार को पानीपत, डा.अंशु सिंगला को यमुना नगर और नगरपालिका रादौर, भूपेंद्र सिंह को सोनीपत और खरखौदा, सुमित कुमार (सभी आईपीएस) को नप सिरसा और न.पालिका जाखल मंडी में तैनात किया गया है।
एचपीएस ध्यान सिंह को अटेली मंडी, कनीना, विजय सिंह को बेरी, तावडू और हथीन में संदीप कुमार, थानेसर, इस्माइलाबाद और लाडवा में भारती डबास, अमित दहिया बवानी खेड़ा, लोहारू और सिवानी, धारणा यादव को कलायत, सीवन और पुंडरी, ममता खरब को नप जुलाना, सफीदों (सभी एचपीएस) को नियुक्त किया गया है।
खर्च पर्यवेक्षकों की सूची
डीईटीसी सुनीला सिंह को फरीदाबाद, वंदना चौधरी को गुरुग्राम, सार्थक को मानेसर, अजय कुमार को अंबाला,नील रतन को सोनीपत, सरोज देवी को हिसार, आरके नैन को रोहतक, जितेंद्र राघव को करनाल, कृष्ण कुमार को यमुनानगर और विजेंद्र सिंह को नगर निगम पानीपत (सभी डीईटीसी) तैनात किया गया है।
Comments 0