हिमाचल के कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर मारपीट का आरोप लगाने वाले एनएचएआई अधिकारियों पर स्थानीय लोगों से दुर्व्यवहार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। चम्याणा पंचायत के वार्ड मेंबर निहाल ठाकुर ने इसे लेकर ढली थाना में शिकायत दी है। निहाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।
खबर खास, शिमला :
हिमाचल के कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर मारपीट का आरोप लगाने वाले एनएचएआई अधिकारियों पर स्थानीय लोगों से दुर्व्यवहार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। चम्याणा पंचायत के वार्ड मेंबर निहाल ठाकुर ने इसे लेकर ढली थाना में शिकायत दी है। निहाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।
पंचायत सदस्य ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि भट्टाकुफर की माठू कॉलोनी में कई लोगों के मकान को एनएचएआई की लापरवाही से खतरा बना है। इसमें रंजना वर्मा का पांच मंजिला मकान ढह गया है। जब स्थानीय लोगों ने 30 जून को इस मामले को लेकर एचएचएआई के मैनेजर अचल जिंदल से मिले तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया।
शिकायतकर्ता ने अचल जिंदल के अलावा एनएचएआई के साइट इंजीनियर पर भी अभद्र व्यवहार और मारपीट करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
गौर रहे कि भट्टाकुफर के साथ लगती माठू कालोनी में 30 जून को एक पांच मंजिला भवन धराशायी हो गया था। जिससे आसपास के आठ से दस घरों पर भी खतरा मंडरा गया है। इनमें से तीन से चार मकान खाली करवाए जा चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई की लापरवाही से एक घर टूट गया है और दूसरे मकानों पर संकट मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बार बार शिकायत करने पर भी काम नहीं रोका गया और न सुरक्षा दीवार लगाई गई।
पंचायत सदस्य के मुताबिक 30 जून को जब उन्होंने गिरे हुए और असुरक्षित मकानों को लेकर एनएचएआई मैनेजर से बात करनी चाही तो उनके साथ मारपीट और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।
Comments 0