दुनिया के सबसे बड़े शिल्प मेले 'सूरजकुण्ड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला' के 38वें संस्करण में रविवार को पर्यटकों की रिकार्डतोड़ भीड़ उमड़ी। महज दस दिन में शिल्प मेले में अब तक 11 लाख 70 हजार पर्यटक पहुंच चुके हैं, जो गत वर्ष के 13 लाख पर्यटकों की संख्या के नजदीक पहुंच चुके हैं, जबकि सूरजकुण्ड मेला 23 फरवरी तक चलेगा।