300–350 AI कैमरों पर 4.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी फ्रेंचाइजी, भगदड़ की घटना के बाद सुरक्षा पर फोकस
300–350 AI कैमरों पर 4.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी फ्रेंचाइजी, भगदड़ की घटना के बाद सुरक्षा पर फोकस
ख़बर ख़ास, खेल :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर एक अहम पहल की है। फ्रेंचाइजी ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को प्रस्ताव भेजकर स्टेडियम में 300 से 350 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कैमरे लगाने की अनुमति मांगी है। RCB का कहना है कि इन कैमरों से मैचों के दौरान भीड़ पर बेहतर नियंत्रण संभव हो सकेगा।
RCB के प्रस्ताव के मुताबिक, इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 4.5 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है, जिसे फ्रेंचाइजी स्वयं वहन करेगी। AI कैमरों की मदद से दर्शकों की आवाजाही पर रियल टाइम निगरानी रखी जाएगी। एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर लगातार मॉनिटरिंग से अवैध प्रवेश को रोका जा सकेगा और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करना आसान होगा।
फ्रेंचाइजी का मानना है कि यह तकनीक मैच के दौरान फैंस की सुरक्षा को काफी मजबूत करेगी और भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में मददगार साबित होगी। AI सिस्टम संदिग्ध गतिविधियों, अचानक बढ़ती भीड़ और संभावित खतरे की पहचान कर सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट करेगा।
गौरतलब है कि पिछले साल IPL ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना के बाद स्टेडियम में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। जांच रिपोर्ट में भीड़ प्रबंधन की गंभीर खामियों को हादसे की बड़ी वजह बताया गया था और इसके लिए RCB को भी जिम्मेदार ठहराया गया था।
अब RCB की यह पहल भविष्य में मैचों के सुरक्षित आयोजन और दर्शकों के भरोसे को दोबारा कायम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0