14 साल के वैभव सूर्यवंशी को यूथ वनडे में टॉप स्कोरर बनने के लिए चाहिए सिर्फ 4 रन, भारत दूसरी जीत के इरादे से उतरेगा मैदान में
14 साल के वैभव सूर्यवंशी को यूथ वनडे में टॉप स्कोरर बनने के लिए चाहिए सिर्फ 4 रन, भारत दूसरी जीत के इरादे से उतरेगा मैदान में
ख़बर ख़ास, खेल :
अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी। वैभव आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। उन्हें यूथ वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को पीछे छोड़ने के लिए महज 4 रन की जरूरत है। अगर वैभव यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो इतनी कम उम्र में यह रिकॉर्ड बनाना उन्हें भारतीय क्रिकेट का एक उभरता सितारा बना देगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच यह अहम मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में अमेरिका को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी।
15 जनवरी को खेले गए उस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी बड़ी पारी नहीं खेल सके थे और केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, उनके अब तक के रिकॉर्ड और प्रतिभा को देखते हुए टीम प्रबंधन और फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। वैभव ने घरेलू और यूथ लेवल पर लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला भारत के लिए ग्रुप स्टेज में मजबूती हासिल करने का अच्छा मौका होगा। भारतीय टीम का संतुलन मजबूत नजर आ रहा है और बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी विभाग भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। अगर वैभव सूर्यवंशी आज रन बनाते हैं और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हैं, तो यह पल अंडर-19 वर्ल्ड कप के सबसे यादगार क्षणों में शामिल हो जाएगा। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि यह युवा खिलाड़ी आज अपने बल्ले से इतिहास लिखेगा और टीम को जीत की राह पर आगे बढ़ाएगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0