दीपक शर्मा उप प्रधान और नवीन सेठी जनरल सेक्रेटरी चुने गए, 24 सदस्यों ने लिया चुनाव में हिस्सा
दीपक शर्मा उप प्रधान और नवीन सेठी जनरल सेक्रेटरी चुने गए, 24 सदस्यों ने लिया चुनाव में हिस्सा
ख़बर ख़ास, चंडीगढ़ :
पंजाब विधानसभा प्रेस गैलरी कमेटी के चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। यह चुनाव पंजाब विधानसभा के सचिव श्री राम लोक खटाना की मौजूदगी में आयोजित किया गया, जिसमें प्रेस गैलरी कमेटी के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न करवाई गई।
चुनाव के परिणामों के अनुसार, परमिंदर सिंह जट्टपुरी को पंजाब विधानसभा प्रेस गैलरी कमेटी का प्रधान चुना गया। प्रधान पद के लिए हुए मुकाबले में जट्टपुरी को कुल 15 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नपिंदर बराड़ को 9 वोट मिले। इसी तरह उप प्रधान पद के लिए दीपक शर्मा को सदस्यों का स्पष्ट समर्थन मिला। उन्हें 17 वोट हासिल हुए, जबकि उनके मुकाबले में खड़े रोहित बांसल पक्का को 7 वोट प्राप्त हुए।
जनरल सेक्रेटरी पद के लिए नवीन सेठी को चुना गया। इस पद के लिए हुए चुनाव में नवीन सेठी को 16 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी गुरउपदेश भुल्लर को 7 वोटों से संतोष करना पड़ा। चुनाव प्रक्रिया में कुल 24 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पंजाब विधानसभा के एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव पूरी तरह नियमों के अनुसार और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के चयन के बाद प्रेस गैलरी कमेटी के सदस्यों में उत्साह का माहौल देखा गया।
नव-निर्वाचित प्रधान परमिंदर सिंह जट्टपुरी, उप प्रधान दीपक शर्मा और जनरल सेक्रेटरी नवीन सेठी से उम्मीद जताई जा रही है कि वे प्रेस गैलरी कमेटी के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे तथा पत्रकारों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाएंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0