स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह बोले—जागरूकता ही सबसे प्रभावी दवा, तंबाकू मुक्त पंजाब का लिया संकल्प
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह बोले—जागरूकता ही सबसे प्रभावी दवा, तंबाकू मुक्त पंजाब का लिया संकल्प
ख़बर ख़ास, चंडीगढ़:
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने राज्य को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए युवाओं से आगे आकर नेतृत्व संभालने का आह्वान किया है। उन्होंने युवाओं को स्वस्थ और तंबाकू मुक्त पीढ़ी के निर्माता बताते हुए कहा कि जागरूकता के माध्यम से रोकथाम सुनिश्चित करना तंबाकू के खिलाफ सबसे प्रभावी उपाय है।
पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘बिल्डिंग ए तंबाकू-फ्री जेनरेशन थ्रू प्रमोशन, एडाप्टेशन एंड इम्प्लीमेंटेशन ऑफ न्यू इनिशिएटिव’ विषयक यूथ कॉन्क्लेव की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने छात्रों और युवा नेताओं से आग्रह किया कि वे स्वयं रोल मॉडल बनें और कैंपसों, समुदायों तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण की मुहिम को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जब युवा तंबाकू को पूरी तरह नकार देते हैं, तो राज्य का भविष्य अपने आप स्वस्थ, मजबूत और अधिक रचनात्मक बन जाता है।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि तंबाकू केवल शारीरिक स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। तंबाकू सेवन से मानसिक तनाव, अवसाद और आत्महत्या की प्रवृत्ति जैसी समस्याएं बढ़ती हैं। उन्होंने चेताया कि नशे की लत अपराधों की ओर भी ले जाती है, इसलिए समाज को इस अभिशाप को जड़ से समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में पंजाब की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के अनुसार, पंजाब में तंबाकू उपयोग की दर देश में सबसे कम है। उन्होंने बताया कि यह सफलता सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के सख्त क्रियान्वयन, ई-सिगरेट पर त्वरित कार्रवाई, हुक्का बारों पर स्थायी प्रतिबंध और सभी जिलों में मुफ्त तंबाकू छोड़ने केंद्र स्थापित करने जैसे ठोस कदमों का परिणाम है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतिगत सफलता के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर तंबाकू को अस्वीकार्य बनाना ही असली जीत होगी, और यह परिवर्तन केवल जागरूक व सशक्त युवाओं के जरिए संभव है। कार्यक्रम के दौरान युवाओं की सोच पर आधारित 10 राज्यों की एक अध्ययन रिपोर्ट भी जारी की गई।
अंत में डॉ. बलबीर सिंह ने सभी नागरिकों, विशेषकर युवाओं से तंबाकू मुक्त जीवनशैली अपनाने और तंबाकू मुक्त पंजाब के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की।
This news translate in English language
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0