अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषदों रोहडू, ठियोग, रामपुर और सुन्नी तथा नगर पंचायतों नारकंडा, कोटखाई, जुब्बल, नेरवा, चौपाल और चिड़गांव, जिला शिमला के वार्डों में परिसीमन तथा प्रत्येक वार्ड की सीमा निर्धारण प्रस्ताव उपायुक्त कार्यालय शिमला में नौ जून तक भेज सकते हैं।