नेगी ने लगभग दस किलोमीटर पैदल चल कर लोगों का हाल जाना उन्होंने इस दौरान लम्बा थाच, पुखडेल, बराड और डेजी ग्रां का भी दौरा किया।
नेगी ने लगभग दस किलोमीटर पैदल चल कर लोगों का हाल जाना उन्होंने इस दौरान लम्बा थाच, पुखडेल, बराड और डेजी ग्रां का भी दौरा किया।
खबर खास, मनाली:
मनाली गांव से ताल्लुक रखने वाली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी के सराज घाटी के विभिन्न गांव में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और आपदा पीड़ितों की समस्याएं जानने के बाद राहत कार्यों में युद्ध स्तर पर काम शुरू हो गया है।
नेगी ने मनाली आकर बताया कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रशासन को जो आदेश दिए थे, उन्होंने उसका अनुसरण किया। नेगी ने लगभग दस किलोमीटर पैदल चल कर लोगों का हाल जाना उन्होंने इस दौरान लम्बा थाच, पुखडेल, बराड और डेजी ग्रां का भी दौरा किया।
जंजैहली क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों द्वारा बिजली की समस्या दूर करने की मांग की थी जिस पर उन्होंने विभागों को अति शीघ्र बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने को कहा था, जिसके बाद जंजैहली में बिजली पहुंच गई है। लेकिन अभी रैल चौक पंचायत के पिछले गांव और शिकारी देवी की तरफ बिजली नहीं पहुंच पाई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विभागों को आदेश दिए हैं कि जल्द से जल्द इलाके में हर सुविधा उपलब्ध होगी। और हर कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा नेगी के इस दौरे के दौरान स्थानीय नेताओं के साथ चेत राम, विजयपाल और जगदीश रेड्डी भी उपस्थित रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0