हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों को इन दिनों बर्फ की सफेद चादर ने अपने आगोश में ले रखा है। जिसके चलते वहां की खूबसूरती देखते ही बनती है।
देवभूमि हिमाचल में इन दिनों देश विदेश के सैलानियों का तांता लगा हुआ है। सर्दियों में बर्फ देखने के इच्छुक लोगों को हिमाचल का यह जिला बेहद आकर्षित करता है।
मनाली की बर्फ से ढकी चोटियां पर जब सूरज की किरणें पड़ती हैं तो नजारा कुछ और होता है और शाम ढलते-ढलते इस सुरमई नजारे को देखकर यहां पहुंचे सैलानी अपनी थकान तो पूरी तरह भूल जाते हैं
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बीते रोज बर्फबारी हुई। फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह हुई इस बर्फबारी के बाद प्रदेश के ऊपरी इलाके इन दिनों बर्फ से अटे पड़े हैं। यहां के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के हेड क्वार्टर केलांग में बर्फबारी के बाद एक ऐसा नजारा छायाकार अकिल खान ने अपने कैमरे में कैद किया, तो एक बारगी लगा कि शायद यह दृश्य विदेश का है।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में ताजा हिमपात के बाद रविवार को जब धूप खिली तो केलंग शहर बर्फ से कुछ यूं ढका नजर आया। फोटो जर्नलिस्ट आकिल खान के कैमरे ने जो तस्वीरें कैद की, वो बरबस अपनी ओर खींचती हैं।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में मार्च के महीने में भी बर्फबारी हो रही है। मनाली की सोलंग घाटी में ताजा बर्फबारी हुई है। शनिवार को यहां मौसम खराब हो गया, लेकिन बावजूद इसके यहां पर्यटकों का उत्साह देखते ही बनता था।
मैदानी इलाकों में जहां गर्मी का कहर शुरू हो चुका है और लोग पसीने से तर-बतर हैं। इसी के चलते देश विदेश से सैलानियों की आवक पहाड़ी प्रदेशों में शुरू हो गई है।
मनाली में हॉट एयर बैलून का विहंगम एरियल व्यू हमारे छायाकार आकिल खान ने अपने कैमरे में कैद किया।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रविश की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
फोटो कैप्शन :कुल्लू-मनाली
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024