कहा- पैसे नहीं दिए तो परिवार को कर देंगे खत्म यह भी कहा-“अगर पैसे नहीं दिए गए तो रुपए तो तुझे मारकर भी वसूल कर लिए जाएंगे।”
कहा- पैसे नहीं दिए तो परिवार को कर देंगे खत्म यह भी कहा-“अगर पैसे नहीं दिए गए तो रुपए तो तुझे मारकर भी वसूल कर लिए जाएंगे।”
खबर खास, मोहाली :
मोहाली के सोहाना में स्थित एक आईटी कंपनी के मालिक को फोन पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फोन पर आरोपियों ने पैसे न देने पर परिवार को जान से खत्म करने की धमकी भी दी है। इसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित कंपनी संचानक को यह फोन पहली बार 12 सितंबर को आया था। इसमें दूसरी तरफ से बोल रहे शख्स ने अपना परिचय गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तौर पर दिया ओर बड़ी रकम की मांग की। शिकायतकर्ता ने शुरू में तो इस फोन कॉल को अनदेखा कर दिया। लेकिन उसी नंबर से जब बार-बार फोन आने शुरू हुए और धमकियां बढ़ती चलीं गईं तो वह पुलिस की शरण में पहुंच गया।
शिकायतकर्ता के मुताबिक कॉलर ने यह भी कहा कि “अगर पैसे नहीं दिए गए तो रुपए तो तुझे मारकर भी वसूल कर लिए जाएंगे।” अब लगातार धमकियों के चलते परिवार भयभीत है और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहा है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ समय से मोहाली‑सोहाना क्षेत्र में रंगदारी और धमकियों से जुड़े अन्य प्रकरण भी दर्ज हुए हैं, जिनमें से कुछ में आरोपियों को पकड़ा भी गया था।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0