गायक का हाल चाल जानने फोर्टिस पहुंचे सीएम मान
गायक का हाल चाल जानने फोर्टिस पहुंचे सीएम मान
खबर खास, मोहाली :
हिमाचल प्रदेश के बद्दी में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। वह मोहाली के फाेर्टिस अस्पताल में जहां पर उनका इलाज जारी है। हालांकि उनके फैंस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
जवंदा को वेटिलेटर पर रखा हुआ है जहां पर अस्पताल के न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर के विशेषज्ञों टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है और उनकी हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही हैं।
रविवार दोपहर में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी फोर्टिस अस्पताल पहुंचे और राजवीर जवंदा के परिवार से बातचीत की। उन्होंने डॉक्टरों से भी सिंगर की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। सीएम मान ने बताया कि "मैंने आज राजवीर जवंदा के परिवार और डॉक्टरों से मुलाकात की। उनकी हालत कल से थोड़ी बेहतर हुई है, लेकिन अभी भी पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं हैं।"
बताया जा रहा है कि जवंदा अपने चार दोस्तों के साथ बाइक राइड पर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर एक जानवर आ गया जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में उनका सिर सड़क पर जोर से लगा जिससे उनके सिर और रीढ़ की हड़डी में गंभीर चोट लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्हें कार्डियक अटैक भी आया था, जिसे चिकित्सकों ने नियंत्रित किया।
फोर्टिस अस्पताल मोहाली की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि राजवीर की स्थिति अभी भी गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक उपकरणों की सहायता की आवश्यकता है। डॉक्टरों ने कहा कि सिंगर की निगरानी 24 घंटे की जा रही है और उन्हें किसी भी समय चिकित्सा प्रतिक्रिया के लिए तैयार रखा गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0