कांग्रेस नेता इंद्रजीत टोनी कपूर और संदीप सिंगला एवं अकाली नेता चरणजीत सिंह बॉबी और कंवलजीत सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इनके साथ नाथी राम, सचिन, संजीव, अब्दुल, साजन, विजय, टिंका, विकास, कैलाश, हनी, विजय भी आप में शामिल हुए।
कांग्रेस नेता इंद्रजीत टोनी कपूर और संदीप सिंगला एवं अकाली नेता चरणजीत सिंह बॉबी और कंवलजीत सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इनके साथ नाथी राम, सचिन, संजीव, अब्दुल, साजन, विजय, टिंका, विकास, कैलाश, हनी, विजय भी आप में शामिल हुए।
खबर खास, लुधियाना:
लुधियाना वेस्ट में आम आदमी पार्टी लगातार मजबूत होती जा रही है। हर दिन विपक्षी दलों के नेता, कार्यकर्ता और आम लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं और आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत की संभावनाओं को मजबूत कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता इंद्रजीत टोनी कपूर और संदीप सिंगला एवं अकाली नेता चरणजीत सिंह बॉबी और कंवलजीत सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इनके साथ नाथी राम, सचिन, संजीव, अब्दुल, साजन, विजय, टिंका, विकास, कैलाश, हनी, विजय भी आप में शामिल हुए।
इनके अलावा पूजा भारद्वाज (सीता), ऊष्मा सिंगला, सुलखना गाबा, मनीला, मुस्कान शर्मा, संतोष, अभय वर्मा, युवराज, रोहित कुमार, अमित कुमार, सुरिंदर कुमार, संदीप, अशोक कुमार, महेंद्र, पवन, हरिंदर, विशु, राज, मयंक, संदीप, कृष्ण, निखिल आप में शामिल हुए।
आप नेता एवं कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी एवं आप नेताओं डॉ. सनी आहलूवालिया, हरचंद सिंह बरसट और नील गर्ग की मौजूदगी में सभी लोगों को आप में शामिल कराया और उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री तरुणप्रीत सोंध ने कहा कि इन सभी लोगों का आम आदमी पार्टी में शामिल होना दर्शाता है कि पंजाब के आमलोगों को पार्टी की नीतियों और काम पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जमीन से जुड़ी पार्टी है जो लोगों के हितों की रक्षा कर रही है और पंजाब के विकास के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि लुधियाना पश्चिम के लोग आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को रिकॉर्ड मतों से जिताकर विधानसभा भेजेंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0