हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा बोले, कथावाचक और संत में बहुत फर्क होता है इसलिए संत ही परम सत्य लोगों को बता सकते हैं
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा बोले, कथावाचक और संत में बहुत फर्क होता है इसलिए संत ही परम सत्य लोगों को बता सकते हैं
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने यहां कहा है कि ‘‘लोगों को कथावाचकों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि लोगों को संतों का ज्ञान सुनना चाहिए क्योंकि संत ही परम सत्य लोगों को बता सकते हैं क्योंकि कथावाचक और संत में बहुत फर्क होता है’’। विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा कथावाचक व संत के फर्क के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उल्लेखनीय है कि आज विज ने एक्स पर लिखा किः-‘‘कथावाचक और संत में बहुत अंतर होता है। हाल ही में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के कई बयानों पर विवाद खड़ा हो गया है। कथावाचक कोई भी चार किताबें पढ़ कर बन जाता है परन्तु संत वह होते हैं जिन्होंने धार्मिक, आध्यात्मिक या नैतिक रूप से उच्च दर्जा प्राप्त हो। जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हो और ईश्वर के साथ एकाकार हो गए हों। लोगों को कथावाचकों के बोलीं पर ध्यान न देकर संतों की वाणी पर अमल करना चाहिए’’।
संत वहीं है जिसने त्याग, तपस्या व अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हो और ईश्वर से तार मिला ली हो
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘‘कथावाचक कोई भी चार किताबें पढकर बन सकता है। हाल ही में अभी अनिरूद्धाचार्य जी महाराज ने कई विवादास्पद ब्यान दिए हैं लेकिन संत वहीं होता है जिसने त्याग, तपस्या व अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर लिया हों और जिसने ईश्वर के साथ अपनी तार मिला ली हों’’।
विज ने आज एक्स पर लिखा है किः- ‘‘बिहार में तेजस्वी यादव के दो मतदाता कार्ड उजागर होने से राहुल गांधी के एटम बम्ब का फ्यूज उड़ गया है। यदि तेजस्वी यादव के दो दो कार्ड हैं तो इनके कार्यकर्ताओं के तो 100 - 100 कार्ड बने हुए होंगे। मैं तो पहले दिन से कह रहा हूं कि बिहार में फर्जी नेता फर्जी मतदाताओं की पैरवी कर रहे हैं’’।
मेरा से बडा भारतीय जनता पार्टी का भक्त कोई ओर नहीं हो सकता
आगामी 15 अगस्त से हरियाणा के दौरे पर निकलने और नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘मैं कहीं नाराज नहीं हूं और मेरा से बडा भारतीय जनता पार्टी का भक्त कोई ओर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि 42 विधानसभाओं के लिए एक-एक व्यक्ति की डयूटी लगाई गई है’’।
मुझे पूरे हरियाणा से कार्यकर्ता बुलाते हैं और मैं पूरे हरियाणा के कार्यकर्ताओं के पास जाऊंगा’’
उन्होंने कहा कि ‘‘मैं पूरे हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का सबसे सीनियर विधायक हूं। मैंने सात बार विधानसभा का चुनाव जीता है, मेरे आधे के बराबर भी किसी ओर ने नहीं जीते होंगें। इसलिए मैं पूरे हरियाणा को देखता हूं और मुझे पूरे हरियाणा से कार्यकर्ता बुलाते हैं और मैं पूरे हरियाणा के कार्यकर्ताओं के पास जाऊंगा तथा सारे कार्यकर्ताओं से मिलूंगा और कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से चार्ज करूंगा कि वे पार्टी के लिए दिन-रात लगाए’’।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0