इंडिया टुडे 2025 रैंकिंग्स की शीर्ष सरकारी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में विश्वविद्यालय को मिला 26वां स्थान
इंडिया टुडे 2025 रैंकिंग्स की शीर्ष सरकारी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में विश्वविद्यालय को मिला 26वां स्थान
खबर खास, चंडीगढ़/बठिंडा:
शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करते हुए उत्कृष्टता के मार्ग पर अग्रसर पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू पंजाब) ने आउटलुक एवं इंडिया टुडे की राष्ट्रीय रैंकिंग्स में शानदार सफलता प्राप्त की है। विवि ने आउटलुक इंडिया रैंकिंग्स 2025 की ‘शीर्ष 20 केंद्रीय विश्वविद्यालयों’ की श्रेणी में 9वां स्थान, तथा इंडिया टुडे बेस्ट कॉलेजेज ऑफ इंडिया 2025 रैंकिंग्स की शीर्ष सरकारी विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 26वां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ सीयू पंजाब ने लगातार चौथे वर्ष आउटलुक इंडिया रैंकिंग में शीर्ष 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में जगह बनाई है।
दोनों रैंकिंग्स में विश्वविद्यालय ने या तो अपनी रैंकिंग में सुधार किया है या फिर पिछले वर्ष की तुलना में सराहनीय प्रदर्शन बनाए रखा है। इंडिया टुडे रैंकिंग्स 2025 में सीयू पंजाब ने पिछले वर्ष के 27वें स्थान से एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए 26वां स्थान हासिल किया है। वहीं आउटलुक रैंकिंग्स 2025 में विश्वविद्यालय का कुल स्कोर 1000 में से 908.79 रहा, जो पिछले वर्ष के 866.18 स्कोर की तुलना में एक महत्वपूर्ण बढ़त है।
इन रैंकिंग्स में उच्च शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन कई मापदंडों के आधार पर किया गया है। आउटलुक इंडिया ने प्रतिष्ठा एवं प्रशासन, अकादमिक एवं अनुसंधान उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचा एवं छात्र अनुभव, व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व, करियर विकास एवं प्लेसमेंट जैसे पहलुओं पर संस्थानों का आकलन किया। वहीं इंडिया टुडे ने ऑब्जेक्टिव स्कोर, परसेप्चुअल स्कोर, अकादमिक एवं अनुसंधान उत्कृष्टता, इंडस्ट्री इंटरफेस एवं प्लेसमेंट, बुनियादी ढांचा एवं सुविधाएं, प्रशासन एवं विस्तार, और विविधता एवं समावेशन जैसे मानकों को आधार बनाया।
इन सभी मापदंडों पर शानदार प्रदर्शन के चलते सीयू पंजाब को देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में जगह मिली है और यह दिखाया है कि शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में इसका योगदान बहुत अहम है।
कुलपति प्रो. राघवेन्द्र प्रसाद तिवारी ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए इसे "गौरव का क्षण" बताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 के बाद स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीयू पंजाब ने लगातार राष्ट्रीय रैंकिंग्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। प्रो. तिवारी ने इस सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयासों को दिया। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय समुदाय से शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने का आह्वान किया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0