हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भिंडरावाले का झंडा उतारने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ लिया है कि अब इसे लेकर पंजाब और हिमाचल के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है। मंगलवार को चंडी से हमीरपुर जा रही पथ परिवहन की बस पर हमला हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भिंडरावाले का झंडा उतारने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ लिया है कि अब इसे लेकर पंजाब और हिमाचल के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है। मंगलवार को चंडी से हमीरपुर जा रही पथ परिवहन की बस पर हमला हुआ है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भिंडरावाले का झंडा उतारने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ लिया है कि अब इसे लेकर पंजाब और हिमाचल के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है। मंगलवार को चंडी से हमीरपुर जा रही पथ परिवहन की बस पर हमला हुआ है।
बस ड्राइवर के मुताबिक सोमवार शाम सात बजे के करीब मोहाली के खरड़ फ्लाईओवर पर दो लोग ऑल्टो कार में आए और बस को रूकवाया। जैसे ही बस रूकी उन्होंने डंडों से बस पर हमला करना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान बस में बैठी सवारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ड्राइवर के मुताबिक जब तक वो पुलिस को इस हमले की जानकारी देते तब पर हमलावर वहां से फरार हो गए थे।
बस ड्राइवर राजकुमार के मुताबिक, जिस समय हमला हुआ उस समय बस में करीब 25 सवारियां बैठी हुई थीं। ऑल्टो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने उन्हें बस रोकने के लिए हाथ दिया था। उन्हें लगा कि शायद कोई सवारी है इसलिए उन्होंने बस रोक दी। लेकिन बस रुकते ही दो नकाबपोश लोग कार से उतरे और उन्होंने एक के बाद एक बस के शीशे पर कई वार किए। इससे बस में बैठी सवारियां भी परेशान हो गईं। हालांकि कुछ ही मिनट बाद बदमाश वहां से अपनी कार लेकर फरार हो गए।
बस का आगे का शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण बस को साइड में खड़ा कर दिया गया और सवारियों को दूसरी वॉल्वो बस में हमीरपुर की तरफ भेज दिया गया।
विस में गूंजा एचआरटीसी पर हमले का मामला
मंगलवार को हिमाचल विधानसभा में भी यह मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और सीएम सुखविंदर सुक्खू के बीच इस मामले में काफी बहस हुई। वहीं, एचआरटीसी के एमडी निपुण जिंदल ने होशियारपुर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0