पंजाब के जालंधर में बीते 15 घंटे में जालंधर देहात पुलिस टीमों ने दो मुठभेड़ों को अंजाम दिया। यह पूरा मामला यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ा हुआ है। सुबह पहली मुठभेड़ रायपुर बल्लां के पास हुई जबकि दूसरी मुठभेड़ देर रात आदमपुर के चूड़वाली के नजदीक हुई।