पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को जालंधर में आर्य समाज के संस्थापक और भारत के महान समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और महर्षि जी द्वारा शिक्षा, समाज सुधार और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में किये गये प्रेरणादायक कार्यों को याद किया।
पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज गांव जंडियाला के खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह के दौरान नवनिर्वाचित पंचों को पद की शपथ दिलाई। समारोह के दौरान जिले की 890 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित 5443 पंचों को कैबिनेट मंत्री द्वारा पद की शपथ दिलाई गई।
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जालंधर के गांव फोलरीवाल के बाहरी इलाके में एक जबरदस्त मुठभेड़ के बाद कथित लंडा गिरोह के दो ख़तरनाक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इन गैंगस्टरों के कब्जे से 7 हथियारों समेत छह मैगज़ीन और छह कारतूस बरामद किए गए हैं।
पंजाब राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 आज आधिकारिक तौर पर जालंधर के प्रतिष्ठित रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में शुरू हो गई। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, जालंधर द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप 2 दिसंबर तक चलेगी। इस चैंपियनशिप में राज्य से लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
नगर निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ में मीटिंग करने के बाद शनिवार को जालंधर में आप नेताओं के साथ मीटिंग की। मीटिंग में अमृतसर और जालंधर नगर निगम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
पंजाब कला साहित्य (पंकस) अकादमी द्वारा पंजाब प्रेस क्लब के प्रांगण में रविवार को आयोजित 28वें वार्षिक अकादमी पुरस्कार समारोह में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू पंजाब) के कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी को "राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में चार दशकों से अधिक के उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए प्रदान किया गया।
पंजाब राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन जालंधर के रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में धूमधाम से हुआ, जहां स्थानीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जालंधर की मान्या रलहन और मृदुल झा ने अपनी-अपनी श्रेणियों में डबल क्राउन जीतकर प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाई।
अलावलपुर में सैनीटेशन सुविधाओं के सुधार की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डा.रवजोत सिंह ने 10.61 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवरेज प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखा ।
नगर निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्षद उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ जालंधर पहुंचे। उन्होंने यहां के चारों विधानसभा क्षेत्र जालंधर ईस्ट, जालंधर वेस्ट, जालंधर सेंट्रल और जालंधर कैंट के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और हलका इंचार्जों के साथ मीटिंग की एवं पार्षद उम्मीदवारों को लेकर आए आवेदनों पर विस्तृत चर्चा की।
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज यहाँ नजदीक ऐतिहासिक गाँव ब्यास से ‘नशा मुक्त- रंगला पंजाब’ अभियान के अंतर्गत नशे के ख़िलाफ़ दो दिवसीय पैदल यात्रा की शुरुआत कर महिलाओं को इस सामाजिक बुराई के ख़िलाफ़ इकठ्ठे होने का न्योता दिया।
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024