पंजाब राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन जालंधर के रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में धूमधाम से हुआ, जहां स्थानीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जालंधर की मान्या रलहन और मृदुल झा ने अपनी-अपनी श्रेणियों में डबल क्राउन जीतकर प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाई।