नगर निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्षद उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ जालंधर पहुंचे। उन्होंने यहां के चारों विधानसभा क्षेत्र जालंधर ईस्ट, जालंधर वेस्ट, जालंधर सेंट्रल और जालंधर कैंट के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और हलका इंचार्जों के साथ मीटिंग की एवं पार्षद उम्मीदवारों को लेकर आए आवेदनों पर विस्तृत चर्चा की।