नगर निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्षद उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ जालंधर पहुंचे। उन्होंने यहां के चारों विधानसभा क्षेत्र जालंधर ईस्ट, जालंधर वेस्ट, जालंधर सेंट्रल और जालंधर कैंट के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और हलका इंचार्जों के साथ मीटिंग की एवं पार्षद उम्मीदवारों को लेकर आए आवेदनों पर विस्तृत चर्चा की।
पार्षद उम्मीदवारों के चयन के लिए किया जाएगा सर्वे, किसी के साथ नहीं होगा भेदभाव - ईटीओ
खबर खास, जालंधर :
नगर निकाय चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्षद उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ जालंधर पहुंचे। उन्होंने यहां के चारों विधानसभा क्षेत्र जालंधर ईस्ट, जालंधर वेस्ट, जालंधर सेंट्रल और जालंधर कैंट के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों और हलका इंचार्जों के साथ मीटिंग की एवं पार्षद उम्मीदवारों को लेकर आए आवेदनों पर विस्तृत चर्चा की।
मीटिंग में मंत्री मोहिंदर भगत, विधायक रमन अरोड़ा और जसवीर सिंह राजा गिल, आप नेता राजविंदर कौर थियाड़ा, पवन कुमार टीनू, दिनेश ढल्ल, दीपक बाली, अमृत पाल, मंगल सिंह, तरनदीप सिंह सनी, गुरविंदर शेरगिल, स्टीवन कलेर और अन्य आप नेता मौजूद रहें।
ईटीओ ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद पार्टी पार्षद उम्मीदवारों के चयन के लिए वार्ड स्तर पर सर्वे कराएगी। सर्वे में जिस उम्मीदवार के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा होगी, उसे टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। हमारी कोशिश सिर्फ इतनी है कि जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट मिले।
उन्होंने कहा कि हर जगह नगर निकाय चुनाव चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों में बेहद उत्साह है। अभी तक जालंधर नगर निगम के 85 वार्डों से करीब 300 आवेदन आए हैं। अभी और भी आवेदन आएंगे। लोगों का उत्साह देखकर हम दावे के साथ कह सकते हैं कि जालंधर में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने वाला है।
ईटीओ ने कहा कि हम अपनी सरकार के कामों के आधार पर चुनाव लड़ेंगे। हमारे नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को आप सरकार के पिछले ढ़ाई साल के कामों को बताएंगे और उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए तैयार बैठे हैं। जिस तरह लोगों ने उपचुनाव में हमें भारी बहुमत से जिताया, उसी तरह नगर निगम चुनावों में भी हमें जिताएंगे।
उन्होंने लोगों से अपील की कि चुनावी प्रक्रिया में अवश्य भाग लें और अपने शहर के विकास के लिए वोट करें। ईटीओ ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न होने की आशा जताई और सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की कि जिस तरह चारों विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए उसी तरह का माहौल इस चुनाव में भी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सरकार का भी पूरा प्रयास है कि शांतमय वातावरण में चुनाव हो और लोग बेखौफ होकर अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव कर सकें।
निकाय चुनाव बाद भाजपा- कांग्रेस का भ्रम दूर हो जाएगा - ईटीओ
एक सवाल के जवाब में ईटीओ ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के बाद भाजपा का शहर में मजबूत होने का भ्रम दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में शहरी इलाकों में भाजपा का वोट शेयर 19 प्रतिशत से गिरकर 10 प्रतिशत हो गया। हर जगहों पर आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट पड़े। अब पंजाब के शहरी लोगों की भी पहली पसंद आम आदमी पार्टी है।
कांग्रेस पार्टी पर उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि जालंधर कांग्रेस पार्टी का गढ़ है। लेकिन इस बार उसका यह किला ढ़ह जाएगा। गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक भी कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था, लेकिन उपचुनाव में हमने दोनों सीटों पर कांग्रेस को भारी अंतर से हराया। जिस तरह हमने उपचुनाव में कांग्रेस को गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक में हराया उसी तरह इस बार जालंधर में हराएंगे।
जालंधर में भाजपा को झटका! जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह लांबा आप में शामिल
प्रसिद्ध चर्च के गौरव मसीह भी आम आदमी पार्टी में शामिल
जालंधर मीटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी को एक बड़ी सफलता मिली। शहर के कई बड़े सामाजिक- राजनीतिक नेता पार्टी में शामिल हुए। वहीं यहां भाजपा को बड़ा झटका लगा है। जालंधर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह लांबा आप में शामिल हो गए।
जालंधर के प्रसिद्ध धार्मिक शख्सियत और आंग्लिकन चर्च के फादर गौरव मसीह भी मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इनके अलावा सोफी गांव के पूर्व सरपंच सुरिंदर सांपला भी आप में शामिल हुए। सभी नेताओं को ईटीओ ने पार्टी में में औपचारिक तौर पर शामिल कराया और उनका आप परिवार में स्वागत किया।
Comments 0