शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जुब्बल तहसील के अंतर्गत केलवी गाँव में मौजूद रहे जहाँ पर उन्होंने देवता "रैठी बनाड़" की नवनिर्मित पालकी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि देवता "रैठी बनाड़" बढ़ाल, बटाड, कठासु, और देवघार (सोज़ला, केलवी सुंटा) 4 गाँव के संयुक्त आराध्य देवता है।