मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने की संभावनाएं तलाश रही है। एचपीटीडीसी के कामकाज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांगड़ा जिले को राज्य की पर्यटन राजधानी घोषित गया है और यह कदम जिले में पर्यटन क्षमता का दोहन करने में बेहद मददगार साबित होगा।