हरचंद सिंह बरसट, चेयरमैन कौसांब और चेयरमैन, पंजाब मंडी बोर्ड ने माडर्नाइजेशन ऑफ होलसेल फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्किट विषय पर जोधपुर (राजस्थान) में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में भाग लिया और केंद्र सरकार को राज्य सरकारों के साथ तालमेल बिठाकर राष्ट्रीय स्तर पर जिनसों के उत्पादन और खपत संबंधित सर्वे कराने और किसानी व मंडी सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए केंद्र सरकार को राज्यों का हाथ थामने की बात कही।