मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जारी की अधिसूचना
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जारी की अधिसूचना
खबर खास, चंडीगढ़ :
हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए होने वाली विभागीय परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं पंचकूला के सेक्टर-12-ए स्थित सार्थक गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 15 दिसंबर से 19 दिसंबर, 2025 तक होंगी।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ये परीक्षाएं सहायक आयुक्त तथा अतिरिक्त सहायक आयुक्त समेत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, वन, कृषि और बागवानी, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन, जेल, सहकारिता, विकास एवं पंचायत, पंचायती राज, वन्यप्राणी सरंक्षण और निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के लिए आयोजित की जाएंगी।
इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने संबंधित विभागाध्यक्ष या प्रशासनिक सचिव को 24 नवंबर, 2025 तक आवेदन करना होगा। केन्द्रीय परीक्षा समिति को सीधे भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जो अभ्यर्थी किसी कारणवश परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते, उन्हें इस सम्बन्ध में सूचना समय रहते केन्द्रीय परीक्षा समिति के सचिव को देनी होगी
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0