समारोह के दौरान कुलसचिव डॉ. विजय शर्मा ने संकाय सदस्यों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई
समारोह के दौरान कुलसचिव डॉ. विजय शर्मा ने संकाय सदस्यों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई
खबर खास, बठिंडा :
पंजाब केन्द्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राघवेंद्र पी. तिवारी के संरक्षण में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ सत्यनिष्ठा शपथ समारोह के साथ किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विश्वविद्यालय कर्मचारियों में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल्यों को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में लगभग 150 संकाय सदस्यों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. विजय शर्मा और सतर्कता अधिकारी प्रो. (डॉ.) अंजना मुंशी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
समारोह के दौरान कुलसचिव डॉ. विजय शर्मा ने संकाय सदस्यों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई तथा सभी से उच्च नैतिक मानकों को अपनाने और भ्रष्टाचार-मुक्त कार्य परिवेश निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर आउटसोर्स कर्मचारियों ने भी ईमानदारी की शपथ ली और अपने कार्यक्षेत्र में पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा तथा जवाबदेही की भावना अपनाने का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में प्रो. (डॉ.) अंजना मुंशी, सतर्कता अधिकारी, ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और संकाय सदस्यों से आग्रह किया कि वे छात्रों को भी 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों में शामिल करें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम संस्थान में सतर्कता, नैतिक आचरण और सुशासन की संस्कृति को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0