महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के 50वें स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के 50वें स्थापना दिवस समारोह में राज्यपाल ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
कहा, उच्च शिक्षण संस्थान मातृभाषा में दें डिग्री ; राज्यपाल ने एमडीयू के कार्यों व उपलब्धियों की सराहना की
खबर खास, चंडीगढ़ :
विद्यार्थी इनोवेटिव बनें, नवाचार को आगे बढ़ाएं। नवाचार से ही रोजगार का रास्ता प्रशस्त होगा। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में विश्वविद्यालय के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।
राज्यपाल ने एमडीयू परिवार को 50 वर्ष की गौरवशाली यात्रा तय करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वर्ण जयंती समारोह विश्वविद्यालय की यात्रा का एक पड़ाव है, उन्होंने एमडीयू समुदाय से विश्वविद्यालय की स्वर्णिम विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर इस विश्वविद्यालय का नाम होना गौरव की बात है, युवा पीढ़ी स्वामी दयानंद के योगदान एवं विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़े।
बंडारू दत्तात्रेय ने नई शिक्षा नीति को गेम चेंजर बताते हुए तेजी से इसे आगे बढ़ाने की बात कही। उच्च शिक्षण संस्थान मातृभाषा हिन्दी में डिग्री दें, जिसका फायदा गरीब और ग्रामीण को होगा। उन्होंने एमडीयू के कार्यों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि आज शिक्षा, खेल, संस्कृति, देश सेवा समेत हर क्षेत्र में एमडीयू के एलुमनी बड़े ओहदों पर हैं। उन्होंने एमडीयू का भविष्य सशक्त और उज्ज्वल बनाने के लिए कुलपति और उनकी टीम के कार्यों की भी सराहना की।
राज्यपाल ने समारोह में शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को अनुसंधान पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने विशिष्ट सेवाओं हेतु शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मियों, क्लास टॉपर्स तथा समाज सेवा समेत अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, एनएसएस तथा वाईआरसी वालंटियर्स को सम्मानित किया।
राज्यपाल ने एमडीयू के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के नीचे नवनिर्मित कैफेटेरिया का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने कार्यक्रम के दौरान सोविनियर तथा एमडीयू मिरर नामक त्रैमासिक न्यूज लेटर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने एमडीयू गोल्डन जुबली लोगो व एमडीयू की एलुमनाई वेबसाइट को भी लॉन्च किया। एमडीयू की विकास यात्रा को रेखांकित करती प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस प्रदर्शनी में एमडीयू के 40 विभागों और 21 प्रकोष्ठों ने अपनी-अपनी उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना राज्यपाल एवं शिक्षा मंत्री समेत सभी विजिटर ने की।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0