मंडियों में तूफान और बारिश से प्रभावित गेहूं का निरीक्षण करते हुए कहा कि किसान संयम बरतें, सरकार हर समय किसानों के साथ खड़ी है यदि 72 घंटे के भीतर उठान नहीं किया गया तो खरीद एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
मंडियों में तूफान और बारिश से प्रभावित गेहूं का निरीक्षण करते हुए कहा कि किसान संयम बरतें, सरकार हर समय किसानों के साथ खड़ी है यदि 72 घंटे के भीतर उठान नहीं किया गया तो खरीद एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
खबर खास, चंडीगढ़/धूरी/संगरूर :
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव रामवीर ने आज संगरूर जिले की अनाज मंडियों का अचानक दौरा किया। धूरी और संगरूर अनाज मंडियों के दौरे के दौरान उन्होंने किसानों द्वारा अनाज मंडियों में लाए गए गेहूं में नमी की मात्रा का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि गत दिवस आए तेज तूफान व बारिश के कारण मंडियों के इर्द गिर्द लगी गेहूं की ढेरियों में पानी भर गया था, लेकिन मंडियों में मौजूद मंडी बोर्ड के कर्मचारी व आढ़ती तुरंत एक्शन लेते हुए पंखे लगाकर गेहूं को सुखाने की प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिन मंडियों में बारिश का पानी इक्कठा हो गया था, उसे दो घंटे के भीतर निकाल दिया गया। सचिव ने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 24 घंटे मंडियों में रहें तथा मंडियों में आने वाले किसानों के लिए हर सुविधा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खरीद की जाने वाली फसल का यदि 72 घंटे के भीतर उठान नहीं हुआ तो संबंधित खरीद एजेंसियों को नोटिस जारी किया जाएगा।
पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव ने किसानों से बातचीत की और उनसे संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर समय किसानों के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर मुख्य मंत्री फील्ड अधिकारी करमजीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने गेहूं का पूरा सीजन सुचारू रूप से पूरा करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों द्वारा अनाज मंडियों में लाई गई सूखी फसल की सरकारी बोली 24 घंटे के अंदर-अंदर की जाए, सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदे गए गेहूं का भुगतान 48 घंटे के अंदर किया जाए तथा खरीदी गई फसल का उठान 72 घंटे के अंदर किया जाए।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी संगरूर के चेयरमैन अवतार सिंह एलवाल ने पंजाब सरकार की ओर से भरोसा दिलाया कि सरकार अनाज मंडियों में आए गेहूं का एक-एक दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव ने मार्केट कमेटी कार्यालय में अधिकारियों और आढ़तियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0