कहा, पीएम मोदी द्वारा घोषित पैकेज का है इंतजार सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, दस मिनट कार्यवाही रही स्थगित
कहा, पीएम मोदी द्वारा घोषित पैकेज का है इंतजार सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, दस मिनट कार्यवाही रही स्थगित
खबर खास, शिमला/धर्मशाला :
हिमाचल विधानसभा के विंटर सत्र में आज, शुक्रवार को भी हंगामा हुआ। सदन में सवाल पूछने के दौरान विपक्ष ने सदन में हंगामा किया जिसके बाद सुबह के समय कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित की गई। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायक दल ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार को कर्मचारी विरोधी बताया। इसी दौरान कांग्रेस विधायक दल ने भी पीएम मोदी द्वारा घोषित 1500 करोड़ रुपए का स्पेशल पैकेज नहीं मिलने पर आक्रोश रैली निकाली। विधानसभा गेट पर कांग्रेस-भाजपा ने एक साथ प्रदर्शन किया।
सरकार ने सदन में बताया कि केंद्र ने बीते तीन सालों के दौरान डिजास्टर से निपटने के लिए 3451.43 करोड़ रुपए दिए हैं, जबकि 769 करोड़ 82 लाख राज्य सरकार ने जारी किए। यह सवाल कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर, केवल सिंह, बीजेपी एमएलए जेआर कटवाल और दीपराज ने पूछा था।
सरकार की ओर से कहा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी बीती नौ सितंबर को हिमाचल आए और उन्होंने 1500 करोड़ रुपए के स्पेशल पैकेज की घोषणा की थी। मगर अब तक यह बजट नहीं आया।
कर्मचारियों के भुगतान नहीं कर रही सरकार : भाजपा ने लगाया आरोप
भाजपा ने आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों के मेडिकल बिलों का भुगतान, एरियर, लीव एनकेशमेंट, ग्रेच्युटी और डीए नहीं दे रही। रिटायर कर्मचारियों को पेंशन और उनके देय वित्तीय लाभ नहीं दिए जा रहे। इससे कर्मचारी और पेंशनर मायूस है। नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार द्वारा रिकार्ड कर्ज लेने के बावजूद कर्मचारी-पेंशनर को वित्तीय लाभ नहीं दिए जा रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कटोरा लेकर भीख मांग रही है। उन्होंने कहा- पीएम ने जो घोषणा कर रखी है, वो मदद हिमाचल को जरूर मिलेगी।
वजीर राम सिंह पठानिया को स्वतंत्रता सेनानी घोषित करने का प्रस्ताव पारित
सदन में आज प्राइवेट मेंबर डे पर कांग्रेस विधायक भवानी सिंह पठानियां और केवल सिंह पठानियां ने संकल्प लिया, जिसमें वजीर राम सिंह पठानियां को आजादी के शुरुआती स्वतंत्रता सेनानी घोषित करने व केंद्र सरकार से इस संबंध में सिफारिश करने की मांग की गई। कांग्रेस विधायकों के इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर केंद्र को भेजा गया।
वजीर राम सिंह पठानिया हिमाचल के कांगड़ा क्षेत्र (तत्कालीन नूरपुर/कोटला) के एक बहादुर राजपूत योद्धा, कोटला राज्य के वजीर और अंग्रेजों के खिलाफ सबसे शुरुआती सशस्त्र विद्रोहियों में से एक थे। उन्हें कई इतिहासकार 1857 से पहले के प्रथम स्वतंत्रता सेनानियों में गिनते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0