इस हादसे में घायल सभी नेपाल के निवासी और प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं
इस हादसे में घायल सभी नेपाल के निवासी और प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं
खबर खास, शिमला :
शिमला में आज, शनिवार को एक ट्रैवलर गाड़ी पलटने से उसमें सवार सभी 18 यात्री घायल हो गए जबकि इनमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग नेपाल के निवासी हैं और प्रवासी मजदूर हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
यह हादसा कुमारसैन में राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर किंगल के समीप हुआ। हादसे में घायल हुए नौ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कुमारसैन में प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि शेष नौ गंभीर रूप से घायल यात्रियों को महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एमजीएमएससी) खनेरी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के मुताबिक सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैवलर नेपाल बॉर्डर से हिमाचल प्रदेश आ रही थी। कुमारसैन से सैंज तथा आनी की ओर जा रही थी। वाहन में सवार सभी लोग प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
वहीं पुलिस ने नेपाल के रुक्म के चाइना बौगर निवासी हरि बहादुर के लिखित बयान के आधार पर नेपाल के ही भैरी ओडा के मेंगा निवासी बाल कृष्ण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0