महापरिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न नेताओं ने संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के योगदान को किया नमन
महापरिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न नेताओं ने संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के योगदान को किया नमन
ख़बर ख़ास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्खू ने शनिवार को शिमला में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. आंबेडकर एक दूरदर्शी नेता, समाज सुधारक और लोकतंत्र के प्रबल समर्थक थे, जिन्होंने अपना जीवन सामाजिक समानता, न्याय और वंचित समुदायों के उत्थान के लिए समर्पित किया।
सीएम सुक्खू ने कहा कि संविधान निर्माण के दौरान डॉ. आंबेडकर ने प्रत्येक भारतीय नागरिक के मूलभूत अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक योगदान दिया। उनकी सोच और सिद्धांतों ने भारतीय लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया है। आज भी उनका जीवन देश को एक समावेशी और प्रगतिशील समाज की ओर प्रेरित करता है।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, पीसीसी अध्यक्ष विनय कुमार, उपमहापौर उमा कौशल, एडवोकेट जनरल अनूप रत्तन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, कई पार्षद, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0