प्रदेश में मानसून के दौरान 20 से 29 जून के दौरान प्रदेश में खासा नुकसान हुआ है। इस दौरान प्रदेश में कुल 39 लोगों ने अपनी जान गंवाई जबकि 81 लोग घायल हो गए। जबकि चार लोग लापता बताए जा रहे हैं।
प्रदेश में मानसून के दौरान 20 से 29 जून के दौरान प्रदेश में खासा नुकसान हुआ है। इस दौरान प्रदेश में कुल 39 लोगों ने अपनी जान गंवाई जबकि 81 लोग घायल हो गए। जबकि चार लोग लापता बताए जा रहे हैं।
खबर खास, शिमला :
प्रदेश में मानसून के दौरान 20 से 29 जून के दौरान प्रदेश में खासा नुकसान हुआ है। इस दौरान प्रदेश में कुल 39 लोगों ने अपनी जान गंवाई जबकि 81 लोग घायल हो गए। जबकि चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। राजस्व विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक प्रदेश में इस दौरान सर्वाधिक मौतें कांगड़ा में हुईं हैं। यहां 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि बिलासपुर में पांच, चंबा, मंडी और ऊना में 4-4, किन्नौर, शिमला और सोलन में 2-2 जबकि हमीरपुर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और सिरमौर में 1-1 मौत हुई है। इनमें से 19 मौतें सड़क हादसों में हुईं हैँ।
घायलों में सबसे अधिक ऊना में 18, सोलन जिले में 17, चंबा में 10, मंडी में 9, शिमला में 7, किन्नौर में 6, लाहौल स्पीति में 5, हमीरपुर, सिरमौर में 3-3, कुल्लू 2 और बिलासपुर में 1 व्यक्ति के घायल होने का समाचार है।
वहीं, चार लोग लापता बताए जा रहे हैं इनमें से दो कुल्लू और 1-1 कांगड़ा और किन्नौर जिले से हैं। इस दौरान 40 पशु भी मारे गए हैं। प्रदेश में कई जगह नुकसान हुआ है। पांच पक्के और 3 कच्चे घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। जबकि एक पक्के मकान और 12 कच्चे घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। आठ दुकानों, फैक्टिरियों को नुकसान हुआ है। 12 जानवरों के शेड्स को नुकसान हुआ है। 53.62 लाख का नुकसान हुआ है। इस दौरान पीडब्ल्यूडी को 3472.7 और जेएसवी को 3856.56 करोड़ का नुकसान हुआ है।
प्रदेश के बिलासपुर में 20 लाख का, चंबा 22.43, हमीरपुर 7.50, कांगडा 50.67, किन्नौर में 8, कुल्लू 36.60, लाहौल स्पीति में 4, मंडी 20.45, शिमला 10.20, सिरमौर 6.98, सोलन 8 और ऊना में 16 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार सरकार की ओर से एक्स ग्रेशिया के तहत 156 लाख रुपए दिए गए हैं।
29 जून तक प्रदेश में 146 सड़कें अवरुद्ध, 612 ट्रांसफार्मर व छह वाटर सप्लाई स्कीमें बाधित
प्रदेश में 29 जून सुबह 146 सड़के अवरुद्ध हो गईं थी जबकि 1,224 ट्रांसफार्मर बाधित और 6 पानी सप्लाई स्कीम बाधित थी जबकि शाम को 129 सड़कें अवरुद्ध रहीं, 612 ट्रांसफार्मर और पानी की छह स्कीमें बाधित रहीं। प्रदेश में ऊना सोलन, सिरमौर, मंडी, लाहौल स्पीति, कुल्लू में सड़के अवरुद्ध हैं। जबकि हमीरपुर, बड़सर, कुल्लू के थलौट, लाहौल स्पीति के उदयपुर और स्पीति, मंडी के मंडी, गोहर, सुंदरनगर, धर्मपुर, थलौट और सोलन में अर्की, नालागढ़ और बद्दी में 612 ट्रांसफार्मर बाधित हुए हैं जबकि चंबा और भरमौर में तीन, लाहौल स्पीति के उदयपुर में 1 व शिमला के रामपुर में दो वाटर आपूर्ति की स्कीमें बाधित है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0