मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 29 जून से 5 जुलाई तक अधिकांश भागों में बारिश और गरज के साथ छीटों की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस दौरान निचली पहाड़ी/मैदानी, मध्य पहाड़ी और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
खबर खास, शिमला :
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 29 जून से 5 जुलाई तक अधिकांश भागों में बारिश और गरज के साथ छीटों की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस दौरान निचली पहाड़ी/मैदानी, मध्य पहाड़ी और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
बंगाल की खाडी के उत्तर-पश्चिमी भाग और आसपास के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी उपर तक फैला हुआ है। लिहाजा अगले दो दिनों में उत्तर ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में धीरे- धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया हे कि 29 जून से 5 जुलाई तक प्रदेश के निचली पहाड़ी व मैदानी, मध्य पहाड़ी और ऊंचे पहाड़ों पर एक दो जगह भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा 29 व 30 जून को गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना हे।
मौसम विभाग की मानें तो 29 जून को ऊना, बिलासुपर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर व सोलन जिलों में एक दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी जबकि चंबा और कुल्लू में भारी बारिश को लेकर भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।
30 जून को ऊना, बिलासुपर, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, शिमला, हमीरपुर में भारी बारश को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। एक जुलाई को मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 2 जुलाई को ऊना, बिलासुपर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर व सोलन, चंबा और कुल्लू में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। तीन जुलाई को ऊना, चंबा, शिमला , मंडी और कांगड़ा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने इस दौरान यातायात की सलाह का पालन करने को कहा है और जल भराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचने को कहा है।
Comments 0