बिना इलाज मरीज हुए परेशान, वापिस घरों को लौटे
बिना इलाज मरीज हुए परेशान, वापिस घरों को लौटे
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश में रेजिडेंट कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। शुक्रवार दोपहर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ बैठक के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ,हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन और स्टेट एसोसिएशन ऑफ मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज टीचर्स की जॉइंट एक्शन कमेटी की बैठक में इसे लेकर फैसला लिया गया। वहीं, आज प्रदेशभर के तीन हजार से भी अधिक डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर रहे। जिसके चलते प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह बाधित हो गई। ओपीडी में डाक्टरों के उपस्थित न होने के चलते प्रदेश के दूरस्थ स्थानों से इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे लोग बिना उपचार के ही वापिस लौट गए।
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मांग की है कि डॉ. राघव के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई को रद्द किया जाए। इसके अलावा आईजीएमसी परिसर के भीतर भीड़ द्वारा डराने-धमकाने/ट्रायल की गंभीर घटना मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर, डॉ. राघव को जान से मारने की धमकी तथा उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर करने वाले नरेश दस्ता पर मामला दर्ज करने की मांग की गई। इससे पहले सुबह ओक ओवर में सीएम सुक्खू के साथ इनकी बैठक हुई। सीएम सुक्खू ने इस मामले में फिर से जांच करने और डॉक्टरों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया गया लेकिन बावजूद इसके डॉक्टर हड़ताल पर गए है।
इस मामले में भाजपा के दो विधायक भी आमने सामने आ गए हैं। बर्खास्त डाक्टर के पक्ष में पांवटा साहिब के लोगों ने रोष रैली निकाली। इस मौके पर भाजपा के पांवटा से बविधायक सुखराम चौधरी ने डा. राघव की बर्खास्तगी रद्द करने की मांग की। लेकिन वहीं, दूसरी ओर भाजपा विधायक बलवीर वर्मा मरीज के पक्ष में उतर आए हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0