गतका प्रतियोगिताओं में खालसा सेवा दल गतका अखाड़ा विजेता रहा गुरुद्वारा नानक दरबार में शीघ्र शुरू होगा गतका अखाड़ा : फूल राज सिंह शस्त्र कला में स्टंटबाज़ी और बाज़ीगरी का कोई स्थान नहीं : हरजीत ग्रेवाल
गतका प्रतियोगिताओं में खालसा सेवा दल गतका अखाड़ा विजेता रहा गुरुद्वारा नानक दरबार में शीघ्र शुरू होगा गतका अखाड़ा : फूल राज सिंह शस्त्र कला में स्टंटबाज़ी और बाज़ीगरी का कोई स्थान नहीं : हरजीत ग्रेवाल
खबर खास, मोहाली :
छोटे साहिबज़ादों और माता गुजर कौर जी की अतुलनीय शहादत की स्मृति को समर्पित, गतका एसोसिएशन जिला एस.ए.एस. नगर तथा सरब सांझा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित द्वितीय जिला स्तरीय गतका टूर्नामेंट के दौरान सिख युद्धकला के रोमांचक और कड़े मुकाबले देखने को मिले।
गतका एसोसिएशन ऑफ पंजाब के तत्वावधान में सेक्टर-91 स्थित गुरुद्वारा नानक दरबार के समीप मैदान में आयोजित इन पारंपरिक मुकाबलों में खालसा सेवा दल गतका अखाड़ा मोहाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मिसल शहीदां गतका अखाड़ा द्वितीय तथा माता साहिब देवा गतका अखाड़ा (बालिकाएं) ने तृतीय स्थान हासिल किया।
लड़कियों की सोटी-फर्री (व्यक्तिगत) प्रतियोगिता में इशप्रीत कौर ने प्रथम और हरमनप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में लड़कों की श्रेणी में इंदरजीत सिंह प्रथम तथा बघेल सिंह द्वितीय रहे।
इस अवसर पर शस्त्र कला का फाइनल मुकाबला हलका विधायक कुलवंत सिंह ने विश्व गतका फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के डायरेक्टोरेट के चेयरमैन फूल राज सिंह, नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एडवोकेट हरजीत सिंह ग्रेवाल तथा सोसाइटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ करवाया।
अपने संबोधन में विधायक कुलवंत सिंह ने साहिबज़ादों की अद्वितीय शहादत का स्मरण करते हुए संगत को गुरु साहिब द्वारा दर्शाए मार्ग पर चलने, बाणी व विरासत की रक्षा करने और सेवा भावना को सुदृढ़ बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को अधिक से अधिक गुर इतिहास से परिचित कराएं। गुरुद्वारा साहिब में बच्चों के धार्मिक प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए उन्होंने सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की तथा अगले वर्ष और अधिक बच्चों को इन आयोजनों से जोड़ने की अपील की।
सोसाइटी के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद फूल राज सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वार्षिक टूर्नामेंट में जिले की नौ गतका टीमों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट युद्धकला प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस पारंपरिक खेल को विदेशों में और अधिक लोकप्रिय बनाने, बच्चों को बाणा और सिखी से जोड़ने तथा अधिक से अधिक गतका टीमें तैयार करने के उद्देश्य से विभिन्न देशों में गतका फेडरेशनों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और सोसाइटी की ओर से घोषणा की कि शीघ्र ही गुरुद्वारा नानक दरबार में विशेषज्ञ गतका कोच की देखरेख में एक गतका अखाड़ा प्रारंभ किया जाएगा।
गतका प्रमोटर ग्रेवाल ने गतका खेल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु साहिब द्वारा प्रदत्त इस शस्त्र विद्या में स्टंटबाज़ी और बाज़ीगरी का कोई स्थान नहीं है और सभी गतका अखाड़ों तथा खिलाड़ियों को ऐसी गतिविधियों से दूर रहना चाहिए।
इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में हरसिमरन सिंह बल डीएसपी, राजिंदर सिंह सिद्धू अध्यक्ष, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी सेक्टर 90-91, कुलदीप सिंह समाणा, आर.पी. शर्मा एवं हरपाल सिंह चन्ना (दोनों पूर्व एम.सी.), अमरजीत सिंह सेक्टर 94, गुरदीप सिंह टिवाणा, गुरमीत सिंह, निहाल सिंह, गुरबीर सिंह, पलविंदर सिंह गोराया, विक्रमजीत सिंह, हरपाल सिंह, जसमिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह सराओ और दिलदीप सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के निर्णायक मंडल में हरसिमरन सिंह, शैरी सिंह, नरिंदरपाल सिंह, परदीप सिंह, अनमोलप्रीत कौर, मोनिका, जगप्रीत सिंह तथा हरप्रीत कौर ने सेवाएं निभाईं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0