किन्नौर जिले के पूह उपमंडल में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्पिलो-कानम संपर्क मार्ग पर चल रही बोलेरो कैंपर बेकाबू होकर नेशनल हाईवे-5 पर जा गिरी।
किन्नौर जिले के पूह उपमंडल में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्पिलो-कानम संपर्क मार्ग पर चल रही बोलेरो कैंपर बेकाबू होकर नेशनल हाईवे-5 पर जा गिरी।
खबर खास, शिमला :
किन्नौर जिले के पूह उपमंडल में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्पिलो-कानम संपर्क मार्ग पर चल रही बोलेरो कैंपर बेकाबू होकर नेशनल हाईवे-5 पर जा गिरी।
इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान स्पिलो निवासी नरगु जंगमो (60) और झारखंड की बसंती देवी बुदेश्वर उराव (50) के रूप में हुई है। घायलों में स्पिलो किन्नौर के पवन कुमार और पूर्ण छेरिंग शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ से शिमला रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्पिलो के ग्रामीण और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार पूह नानक चंद नेगी ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए और घायलों को 5-5 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0