पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज अमृतसर जिले के राजस्व हल्का चोगावा में तैनात पटवारी हरसिमरतजीत सिंह को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज अमृतसर जिले के राजस्व हल्का चोगावा में तैनात पटवारी हरसिमरतजीत सिंह को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत
आज अमृतसर जिले के राजस्व हल्का चोगावा में तैनात पटवारी हरसिमरतजीत सिंह को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को अमृतसर की तहसील लोपोके के गांव कोहाला निवासी सरमेल सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि आरोपी ने 2019-2020 की जमाबंदी में जानबूझकर की गई गड़बड़ी को सुधारने के लिए उससे 20,000 रुपये रिश्वत मांगी थी। प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0