जल शक्ति विभाग को सोशल मीडिया के माध्यम से कसुम्पटी क्षेत्र के दरभोग पंयायत के पराड़ी
गांव में गंदा पानी सप्लाई करने को लेकर विभाग की छवि को खराब करने को लेकर संज्ञान लेते हुए तुरंत विभागीय कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों की ओर से जांच के आदेश के बाद मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता कोटी ने खुद योजना का जायजा लिया।
सोशल मीडिया में कसुम्पटी क्षेत्र के दरभोग पंचायत के पराड़ी गांव में गंदा पानी सप्लाई करने का वीडियो वायरल, अधिकारियों ने दिए थे जांच के आदेश
खबर खास, शिमला :
जल शक्ति विभाग को सोशल मीडिया के माध्यम से कसुम्पटी क्षेत्र के दरभोग पंयायत के पराड़ी
गांव में गंदा पानी सप्लाई करने को लेकर विभाग की छवि को खराब करने को लेकर संज्ञान लेते हुए तुरंत विभागीय कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों की ओर से जांच के आदेश के बाद मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता कोटी ने खुद योजना का जायजा लिया।
इसके साथ-साथ सहायक अभियंता, कोटी ने औपचारिक रूप से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिखकर अपशिष्ट जल के निर्वहन के संदेह में पास के होटल के परिसर का विस्तृत निरीक्षण करने का अनुरोध किया है। सहायक अभियंता ने निरीक्षण पूरा होने तक होटल प्रबंधन को ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है जिससे जल स्रोत को खतरा हो सकता है। स्थिति पर बारीकी से नज़र रखी जा रही है और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा गहन जांच के लिए 16 जनवरी को परिसर का दौरा भी किया गया।
जल शक्ति विभाग ने नज़दीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) से भी आग्रह किया था कि वह पता लगाए कि इस तरह का कोई बात स्वास्थ्य विभाग के ध्यान में तो नहीं आ रही। स्वास्थ्य केन्द्र ने कहा कि उक्त गांव से इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया। अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से पेयजल आपूर्ति के नमूने लिए और विभाग ने कहा कि पानी के जो नमूने लिए गए वे भी सही पाए गए है। विभाग ने कहा कि सोशल मीडिया पर विभाग की छवि खराब करने के लिए बढ़ा चढ़ाकर मामला पेश किया जा रहा है। सोशल मीडिया में जितनी जनसंख्या बताई गई वह बहुत अधिक है जबकि यह गाँव 80 से 90 लोगों की जनसंख्या वाला है।
विभाग ने सोशल मीडिया इंफ़्यूलेंसर एवं मीडिया से अपील की है कि वह सनसनी फैलाकर लोगों में दहशत का माहौल न बनाए और भ्रामक प्रचार न करे और किसी भी खबर के चलाने से पूर्व विभाग का पक्ष अवश्य ले जिसमे विभाग मीडिया का पूर्ण सहयोग करेगा विभाग ने जनता से भी अपील की है कि वे न घबराएं। विभाग जनता को साफ पानी देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Comments 0