चुराह विधायक पर यौन शोषण मामले में पीड़िता सोशल मीडिया पर फिर आई लाइव कहा, गवाहों को डराने व सबूत नष्ट करवा सकता है आरोपी
चुराह विधायक पर यौन शोषण मामले में पीड़िता सोशल मीडिया पर फिर आई लाइव कहा, गवाहों को डराने व सबूत नष्ट करवा सकता है आरोपी
खबर खास, शिमला :
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में नाबालिग के यौन शोषण से जुड़े मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। चुराह से भाजपा विधायक हंसराज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में दर्ज मामले के बाद पीड़िता एक बार फिर से सोशल मीडिया पर लाइव आई और भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस सरकार पर भी विधायक हंसराज के साथ खड़े रहने का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया पर पीड़िता ने बीते रोज शाम को लाइव होकर अपनी बात रखी। गौर रहे इस मामले में हंसराज को चंबा की अदालत से पहले ही जमानत मिल चुकी है। पीड़िता ने कहा कि 'मेरे पक्ष में उतरने वाली जनवादी महिला समिति का आभार जताया। सभी लोगों से साथ देने की अपील, कहा- मैं बहुत अकेली हो चुकी है। पर अकेले इंसान कब तक लड़ाई लड़ेगा।'
उसने कहा कि चंबा कोर्ट ने विधायक हंसराज को जमानत दे दी है। इसका मतलब ये है कि अब वह खुलेआम घूम रहा है। पीड़ित पक्ष ने मेहनत करके जो सबूत दिए हैं, वह गवाहों को डराएगा-धमकाएगा और उन्हें मिटाने की कोशिश करेगा। हमने जो किया, उस चीज का कोई फायदा नहीं है।
मैंने सुना है कि हिमाचल सरकार, बीजेपी और कांग्रेस सब विधायक के साथ खड़े है। ऐसे में हम कहा जाएंगे। किसके पास जाएंगे, कोर्ट ने तो अपना डिसीजन दे दिया, ये भी नहीं सोचा कि जिस लड़की के साथ गलत हुआ, उसका क्या होगा।
उसने आरोप लगाया कि विधायक ने भ्रष्टाचार से जो संपत्ति इकट्ठी की है, उस पैसे को इस केस व वकीलों पर खर्च कर रहा है। मगर उनकी इतनी हैसियत नहीं कि 25-25 लाख के वकील हायर करके केस लड़े। मैं तो किसी गरीब का बच्चा हूं। मेरा साथ देने वाला कौन है? वो तो लड़ रहा है। मेरा केस कौन लड़ेगा? हम मानते हैं कि पावर है? पीड़िता ने कहा कि उसका साथ केवल राकेश सिंघा जोकि ठियोग से पूर्व माकपा विधायक हैं, दे रहे हैं। पीड़िता ने जनवादी महिला समिति का भी आभार जताया, क्योंकि बीते कल जनवादी महिला समिति ने शिमला में प्रदर्शन करके हंसराज की जमानत रद्द करने की मांग की है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0