सोशल साइटस और इंटरनेट प्रौद्योगिकी के युग में सेल्फी के लिए हमेशा क्रेजी रहने वाले बच्चों और युवाओं सहित हर उम्र के लोगों लिए अच्छी खबर है। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर ब्रह्मसरोवर के चारों ओर सेल्फी पॉइंट बने हुए है और महोत्सव में आने वाले पर्यटक सेल्फी लेने के अपने शौक को पूरा कर रहे है।
                                 
                                
                                    
                                                                                    
महोत्सव में पहुंचे कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए क्रेजी हुए बच्चे और युवा
सोशल साइटस पर फोटो अपलोड करने पर फॉलोवर कर रहे है पॉजिटिव कमेंट
खबर खास,चंडीगढ़ :
सोशल साइटस और इंटरनेट प्रौद्योगिकी के युग में सेल्फी के लिए हमेशा क्रेजी रहने वाले बच्चों और युवाओं सहित हर उम्र के लोगों लिए अच्छी खबर है। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर ब्रह्मसरोवर के चारों ओर सेल्फी पॉइंट बने हुए है और महोत्सव में आने वाले पर्यटक सेल्फी लेने के अपने शौक को पूरा कर रहे है।
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में ब्रह्मसरोवर परिसर में पुरुषोत्तमपुरा बाग स्थित भगवान श्री कृष्ण अर्जुन रथ सबसे बड़ा सेल्फी पॉइंट है, जहां हर समय दर्जनों पर्यटक सेल्फी ले रहे होते है। भगवान श्री कृष्ण के इस रथ के साथ चार घोड़े जुड़े है और श्री कृष्ण रथ पर मौजूद अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए दिखाए गए है। इस पूरे स्थल को महाभारत ग्रंथ के दृश्यों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसी पौराणिक दृश्य और पवित्र ग्रंथ गीता से जुड़े होने के कारण पर्यटक सबसे ज्यादा सेल्फी इसी जगह लेते है और अपनी सेल्फी को सोशल साइटस पर अपलोड कर पोस्ट करते है। सुंदर दृश्य देखकर फॉलोवर भी लाइक व कमैंट्स किये बिना नहीं रह पाते। यही नहीं ब्रह्मसरोवर चारों ओर बने विभिन्न घाट भी सेल्फी पॉइंट है, जहां से दिन में पर्यटक पक्षियों की उड़ानों के साथ व सांध्य काल मे जगमग रोशनी में नहाए ब्रह्मसरोवर पर सेल्फी ले रहे है। सेल्फी लेने के शौकीनों का ध्यान रखने में बहरुपिए भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बहरुपिए विभिन्न पात्रों के वेश में ब्रह्मसरोवर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए हुए है और पर्यटकों के सेल्फी के क्रेज को पूरा कर रहे है।
महोत्सव में इन सब के साथ-साथ हरियाणवी संस्कृति को प्रदर्शित करते सपेरा बीन पार्टी, डमरू पार्टी, नगाड़ा पार्टी व बीन बांसुरी पार्टी के कलाकार भी लोगों के सेल्फी के शौक को पूरा करवा रहे है। यही नही पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, जम्मू कश्मीर के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के कलाकारों के साथ पर्यटक सेल्फी लेते नजर आ रहे है। इन सब के साथ साथ ब्रह्मसरोवर पर विभिन्न स्थलों पर बनी रंगोली भी सेल्फी पॉइंट है। अगर हम यह कहे कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर पूरा ब्रह्मसरोवर परिसर सेल्फी पॉइंट है तो अतिशयोक्ति नही होगी। सेल्फी लेते हुए हमें इस बात का भी अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि जब हम ब्रहमसरोवर पर बने घाटों पर सेल्फी लें तो पानी की तरफ लगी ग्रिल के उपर बैठकर अपनी जान को खतरे में डाले, बल्कि सुरक्षित तरीके से ग्रिल से थोड़ी दूरी बनाकर अपनी सेल्फी ले।
                                                                            
                                 
                                                                                                                                                            
Comments 0